September 8, 2024

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी ने दिए गए कड़े दिशा निर्देश

हरिद्वार। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा बुधवार को ज्वालापुर क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक आयोजित करते हुए NRx, नशीली दवाओं और इंजेक्शन बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए दिशानिर्देश दिए गए। सभी मेडिकल स्टोरों पर CCTV कैमरे अनिवार्यरूप से लगाने होंगे। बिना लाइसेन्स मेडिकल स्टोर चलाने वालों पर 269/270 IPC के तहत मुक़दमा होगा। नशीले इंजेक्शन या दवा का सेवन करने वालों से पूछताछ पर जिस मेडिकल स्टोर से ख़रीदना पाया जाएगा उसके संचालक के ख़िलाफ़ NDPS ऐक्ट के तहत कार्यवाही होगी। बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के निडिल या सिरिंज नही बेचेंगे। होल सेलर बिना लाइसेन्स वालों को NRX दवाएँ बेचेंगे तो NDPS ऐक्ट के तहत कार्यवाही होगी।