हरिद्वार। शराब पार्टी के दौरान नशे में हुड़दंग करना व हवाई फायर करना बिजली महकमे के एक ठेकेदार व विद्युतकर्मियों को महंगा पड़ा। सूचना पर ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी सहित अन्य विद्युतकर्मियों को पुलिस एक्ट 81 के तहत गिरफ्तार किया। हालांकि देर रात सभी को जुर्माना कर थाने से रिहा कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक बीती देर रात रेगुलेटर पुल के पास स्थित बिजली घर में ठेकेदार व बिजलीकर्मियों की पार्टी चल रही थी, जिसके ठेकेदार पुलकित पुत्र वीरेंद्र निवासी झवरेडी थाना झबरेड़ा हरिद्वार ने नशे में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर किया जिसकी आवाज सुन गश्त कर रहे चेतक पुलिस कर्मी वहा पहुंचे। जिसके बाद फायरिंग के आरोपी ठेकेदार पुलकित व 4 विद्युतकर्मियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया।
कोतवाली में फायरिंग के आरोपी ठेकेदार पुलकित के खिलाफ आर्म्स एक्ट 30 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया व उसके साथ पार्टी मना रहे बिजली विभाग के कर्मचारी राजेश कुमार पुत्र मदनलाल निवासी टिवडी थाना रानीपुर, वरुण पवार पुत्र सुरेंद्र पवार निवासी पथरी पावर हाउस बहादराबाद हरिद्वार, पंकज पुत्र जगपाल निवासी उदय विहार जगजीतपुर कनखल हरिद्वार, अमित कुमार पुत्र अरुण कुमार निवासी शिव मील बहादराबाद हरिद्वार को खुलेआम हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस एक्ट 81 के तहत चालान किया गया। मेडिकल में सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई। हालांकि देर रात सभी को जुर्माना पर रिहा कर दिया गया। जप्त की गई रिवाल्वर को परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा दिया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल