April 5, 2025

अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने ली स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में  बैठक

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में पी0एम0 स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह को लीड बैंक मैंनेजर श्री संजय सन्त ने विभिन्न बैंकों की पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत अब तक की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इस पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने कहा कि इस योजना के तहत कुछ बैंकों की प्रगति तो ठीक है, लेकिन कुछ बैंकों की इस योजना के तहत लाभ पहुंचाने की प्रगति काफी धीमी है, जिस पर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुये कहा कि इसमें शीघ्रातिशीघ्र सुधार लाया जाये।

अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत आये हुये ऋण आवेदनों के त्वरित निस्तारण हेतु आगामी 03 दिसम्बर,2022 को जनपद के एचडीएफसी बैंक में तथा दिनांक 06 दिसम्बर, 2022 को बैंक आफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, केनरा बैंक, सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, आईडीबीआई बैंक, इण्डियन बैंक, इण्डियन ओवरसीज बैंक, एसबीआई, कोटक महेन्द्रा बैंक लि0 तथा पंजाब नेशनल बैंकों में कैम्प लगायें तथा जो स्वीकृत ऋण हैं, उन्हें हर हाल में इन कैम्पों में वितरित करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर श्री संजय कुमार एस.एन.ए रूड़की, श्रीमती अमरजीत कौर एस.एन.ए हरिद्वार, मो0 कामिल ई.ओ मंगलौर, श्री दीपक कुमार शर्मा ई.ओ पाडलीगुर्जर, श्री आदेश कुमार ई.ओ. इमलीखेड़ा, श्री सुरेंद्र कुमार ई.ओ लंढैारा, सुश्री गौहर हयात ई.ओ कलियर, श्री रामचंद्र ई.ओ भगवानपुर, श्री रत्नेश धस्माना डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर, श्री विजय कृष्णा इंडियन बैंक, श्री मनीष पुरोहित प्रबंधक सेंट्रल बैंक, श्री संजू यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, श्री मनीष सीनियर मैनेजर, श्री त्रिवेन्द्र चीफ मैनेजर, श्री अभिषेक कुमार डिप्टी मैनेजर, श्री मुकेश भट्ट डिप्टी मैनेजर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।