
हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में रिक्शा चालकों द्वारा रोड पर जाम लगाकर नारेबाजी की गयी है। जिससे यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होती देख मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंकर ई रिक्शा चालकों को समझाने में लग गया है।

बताते चले कि प्रशासन की ओर से हरिद्वार में यातायात व्यवस्था को दुरस्थ करने के लिए ई-रिक्शा रूट प्लान स्टीकर की व्यवस्था हाल ही में की गयी थी। जिसको लेकर ई-रिक्शा चालक गुस्से में है उन्होंने कहना है कि रूप प्लान से हमें आने जाने में दिक्कत होती है। जिस प्रकार से ई-रिक्शा जनसंख्या शहर में बढ रही है और यातायात पर बहुत असर पडता है। क्योंकि ई-रिक्शा चालक बाजार भीड में जहां पर पैदल चलना भी मुस्किल होता है वह वहां भी घुस जाते हैं और जाम की स्थिति को पैदा कर देते हैं।
इसी व्यवस्था को ठीक करने के लिए पुलिस प्रशासन ने नया रोड प्लान जगह-जगह पुलिस प्रशासन द्वारा लागू किया। लेकिन ई-रिक्शा नारे बाजी पर उतर आये पुलिस प्रशासन चालकों को समझाने में लग रहे कई स्थानों पर पुलिस प्रशासन के साथ चालकों नोकझोंक भी हुई।



More Stories
योगमाता केको अइकावा जी, म म श्रद्धा माता जी, म म चेतना माता जी, पायलट बाबा आश्रम से पधारी
मुख्यमंत्री श्री धामी ने लक्ष्य सेन को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 खिताब जीतने पर दी बधाई
मुख्यमंत्री धामी ने तीर्थराज पुष्कर स्थित श्री ब्रह्मा जी मंदिर में की पूजा-अर्चना