हरिद्वार। एक चलती बैटरी रिक्शा में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। रिक्शे में बैठी सवारियों और रिक्शा चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
दरअसल, लक्सर गांव के पास गुरुवार को एक बैटरी रिक्शा चालक लक्सर स्थित शिव चौक के पास से सवारियों को बैठाकर सुल्तानपुर गांव की तरफ जा रहा था। जैसे ही वो लक्सर गांव के पास पहुंचा तभी अचानक उसकी रिक्शा में धुआं उठने लगा।
धुआं उठता देख रिक्शे में बैठी सवारी और रिक्शा चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते रिक्शा में आग बढ़ने लगी। आसपास मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। तभी मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने जैसे तैसे करके रिक्शा के तार हटाए और आग को बमुश्किल शांत किया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
More Stories
प्रभु श्री राम मर्यादा, भक्ति, त्याग, और धर्म के पथप्रदर्शक- मुख्यमंत्री
देहरादून में कल से आयोजित चिंतन शिविर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता पर होगा राष्ट्रीय संवाद
मुख्यमंत्री ने राम नवमी और दुर्गा नवमी पर सपरिवार पूजा – अर्चना की