हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के मोहल्ला कडच्छ में घर में सो रहे एक 8 माह के मासूम को चोरी कर लिए जाने की सनसनी वारदात से क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। सूचना मिलते ही पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की खोज को अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है बच्चा के शव में एक साधु वेशधारी और दम्पत्ति की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक रविन्द्र कुमार निवासी मोहल्ला कडच्छ भेल में संविदा पर कार्यरत है। शनिवार की सुबह रविन्द्र ड्यूटी गया था। रविन्द्र की पत्नी अपने मासूम बेटे के साथ घर पर मौजूद थी। बताया कि रविन्द्र की पत्नी अपने बच्चे को सोता हुआ छोडकर कपड़े सूखाने के लिए छत पर चली गई। कुद देर बाद वापस लौटने पर उसे देखा तो उसका बच्चा गायब था।
आस-पड़ोस में पता करने पर भी जब बच्चंे का कुछ पता नहीं चला तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सुबह-सुबह हुई बच्चा चोरी की घटना से पुलिस में हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। आसपास के लोगों ने एक साधु वेशधारी पर बच्चा चोरी का शक जताया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक बाइक सवार महिला व युवक बच्चे को गोद में ले जाते हुए नजर आए। पुलिस ने जिले भर में अलर्ट जारी करते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर