उर्फी जावेद के कपड़े हमेशा चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार हम उर्फी जावेद की एक ऐसी ड्रेस आपको दिखाने जा रहे हैं जिसका अगर एक भी धागा टूटा तो पूरी की पूरी ड्रेस शरीर से निकल जाएगी। उर्फी जावेद के पास कपड़ों को डिजाइन करने का कमाल का हुनर है। कई बार ये हुनर लोगों को पंसद आता है तो कई बार उन्हें अपने कपड़ो के कारण ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता हैं।
उर्फी जावेद की जो ड्रेस इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं उसे आप नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं। इस ड्रेस में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद ने कुछ कपड़े की पट्टियों को बनाकर अपने शरीर पर शेप में लपेटा हुआ हैं। इन पट्टियों को उन्होंने धागे से जोड़ा हुआ है। अलग इन पट्टियों का एक भी धागा अगर खुल जाता हैतो पूरी ड्रेस एक मिनट में नीचे गिर जाएगी। ऐसे में उर्फी जावेद को शर्मिदगी का सामना भी करना पड़ सकता हैं।
More Stories
प्रिंयका चोपड़ा हुई 42 की, आज है जन्मदिन
किसी का कोई लेना-देना नहीं: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा
मुख्यमंत्री ने नैनीताल में हिमश्री फिल्म और डिज्नी$हॉटस्टार के संयुक्त तत्वाधान में बन रही वेबसीरीज ‘काफल’ की टीम को शुभकामनाएं दी