April 3, 2025

महिलाओं में पीरियड देरी होने के कारण हो सकते हैं

किसी महिला को 28 दिन तो किसी 30 दिनों के बाद भी पीरियड्स हो सकते हैं. बहरहाल, आपको बता दें कि अगर आपका साइकिल 28 दिन का हैं लेकिन आपको इससे एक-दो दिन बाद पीरियड्स हो रहे हैं, तो आप इसे लेट मान सकती हैं.

वहीं, अगर आपको 40 दिनों तक पीरियड्स न आएं, तो इसे आप मिस पीरियड्स मान सकती हैं. इस आर्टिकल के जरिए हम आपको लेट या मिस पीरियड्स के कारण के बारे में बताएंगे.

स्ट्रेस बढ़ना

तनाव के चलते भी पीरियड्स लेट हो सकते हैं. जब आप ज्यादा तनाव लेती हैं, तो इससे बॉडी के सिस्टम को बैलेंस करने वाले हार्मोन्स बढ़ जाते हैं. इसी के चलते रिप्रोडक्टिव हार्मोन में परेशानी आती है. इसलिए ज्यादा तनाव नहीं लेना चाहिए.

वजन का बढ़ना

सामान्य से ज्यादा वेट बढ़ने के चलते आपका मेंस्ट्रुअल साइकल प्रभावित हो सकता है. शरीर में फैट की मात्रा बढ़ने और हार्मोंन्स बिगड़ने से पीरियड्स मिस हो सकते हैं. बता दें कि ज्यादा डाइटिंग से भी आपको ऐसी स्थिती का सामना करना पड़ सकता है.

डायबिटीज

कई मामलों में डायबिटीज और थायराइड जैसी बीमारियों के बढ़ जाने के कारण भी पीरियड्स लेट हो जाते हैं. बॉडी में ब्लड शुगर लेवल के बढ़ जाने पर कई तरह के बदलाव आते हैं, जिस वजह से पीरियड्स अनियमित हो सकते हैं.

विजेता

गर्भनिरोधक गोली

आपको बता दें कि कई महिलाएं गर्भनिरोधक टेबलेट का अधिक सेवन करती हैं, जो पीरियड्स को लेट करने का कारण हो सकता है. इस गोली को बिना डॉक्टर की सलाह से नहीं लेना चाहिए.