हरिद्वार। बाबा रामदेव का अश्लील पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पतंजलि की ओर से दो आरोपियों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी अनुसार पतंजलि के लीगल काम देखने वाले रमन पंवार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बाबा रामदेव की कुछ लोगों ने उनके अश्लील और भद्दे पोस्टर तैयार कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए हैं, जिससे बाबा की छवि धूमिल हो रही है।
सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्टर अपलोड करने वाले दो लोगों का नाम सामने आ रहा है। जिसमें देहरादून निवासी शामिल हैं। कनखल पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के लिए विभागीय सचिव समन्वय के साथ करें कार्य
सड़क दुर्घटना की सूचना पर हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्यवाही
कांवड़ यात्रा अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर चुकी