January 13, 2026

नगर निगम हरिद्वार की पहल: अन्य विभागों की भूमि पर भी स्वच्छता व अतिक्रमण हटाने में सक्रिय सहयोग

*नगर निगम हरिद्वार की पहल: अन्य विभागों की भूमि पर भी स्वच्छता व अतिक्रमण हटाने में सक्रिय सहयोग*

नगर निगम हरिद्वार द्वारा नगर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाओ एवं विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत बिरला घाट, सुभाष घाट एवं गौ घाट क्षेत्र में अतिक्रमण हटाकर समुचित सफाई कराई गई।

इसी क्रम में प्रेम नगर चौक पर अतिक्रमण हटाने के साथ विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। वहीं भगत सिंह चौक के समीप स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की भूमि पर भी नगर निगम द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।

बैरागी शिविर क्षेत्र में नगर निगम ने सिंचाई विभाग, उत्तराखंड की भूमि से 20 से अधिक दुकानों का अतिक्रमण हटाया। यह कार्रवाई संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से की गई।

नगर निगम हरिद्वार ने स्पष्ट किया कि सामान्यतः जिस विभाग की भूमि होती है, उसी विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है। किंतु कई विभागों के पास पर्याप्त मानव संसाधन एवं आवश्यक मशीनों की उपलब्धता न होने के कारण नगर निगम जनहित में उन्हें सहयोग प्रदान कर रहा है।

नगर निगम प्रशासन ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित विभागों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए उनकी भूमि पर भी स्वच्छता अभियान एवं अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। इस समन्वित पहल का उद्देश्य नगर की स्वच्छता, सुव्यवस्था एवं सार्वजनिक हित को सुदृढ़ करना है। भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोगात्मक अभियान निरंतर जारी रहेंगे।