हरिद्वार: उत्तराखंड सहित पूरे उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। प्रदेश के मैदानी इलाके कोहरे की चपेट में हैं, वहीं पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने से मुश्किलें बढ़ गई हैं।
बरसतिवार में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। हरिद्वार, हल्द्वानी और ऊधमसिंहनगर भी कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए। कोटद्वार में भी पिछले तीन दिन से घना कोहरा छाया है। ऊधमसिंहनगर हरिद्वार में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसे देखते हुए डीएम ने दो दिन का अवकाश घोषित किया है। 31 दिसंबर तक पांचवी तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। हालांकि शिक्षक और कर्मचारी स्कूलों में मौजूद रहेंगे। हरिद्वार में भी शीतलहर और मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में 28 और 29 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है।
कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने चिंता बढ़ाने वाली सूचना दी है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद नहीं है। अगले तीन दिन ऊंची चोटियों पर हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने के आसार हैं। ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में शीत लहर चलने के साथ ही शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी, इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 3 पहाड़ी जिले उत्तरकाशी, चमोली, पिथऔरागढ़ में बर्फबारी के आसार हैं। इन 5 जिलों में लोगों को सैवधान रहने की जरूरत है। बीते दिन देहरादून में अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। घने कोहरे की वजह से हादसे भी हो रहे हैं। विकासनगर में कोहरे के दौरान एक नील गाय की शक्तिनहर में गिरने से मौत हो गई। नीलगाय के शव को ढलीपुर पावर हाउस इंटेक्स से बाहर निकाला गया। नीलगाय के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को नष्ट कर दिया गया है।
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान