हरिद्वार। आज उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल संघ के प्रांतीय महामंत्री नवल किशोर शर्मा के नेतृत्व मे मांगों का निराकरण न होने पर कलेक्ट्रेट जिला मुख्यालय सहित नगर मजिस्ट्रेट व जिले की चारों तहसीलों हरिद्वार, रुड़की, भगवानपुर, लक्सर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा जमकर नारेबाजी की।
उनका कहना है कि कलेक्ट्रेट ढांचे के पुनर्गठन नायब तहसीलदार के पदों पर 10% पदोन्नति का कोटा कलेक्ट्रेट को विशेष विभाग का दर्जा, मुख्य एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के रिक्त पदों पर पदोन्नति एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को तहसीलदार का लिंक अधिकारी घोषित किए जाने को लेकर संगठन के कर्मचारियों ने एकत्र होकर मांगों का निराकरण न होने पर आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की। विशेष रूप से काला फीता बांधकर विरोध जताया । साथ ही जिला संगठन द्वारा मांगों को पूरा कराए जाने हेतु एकजुट होकर प्रांतीय नेतृत्व के दिशा निर्देशों आगामी रणनीति भी तैयार की गई।
उत्तराखंड मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ ने कहा कि पूर्व में शासन को सौपे मांग पत्र के अनुरूप सभी मांगे तत्काल निस्तारित नहीं की गयी तो इससे भी ज्यादा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नवीन मोहन शर्मा, जिला मंत्री गौतम शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज राजपूत, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद पंत, तहसील संगठन मंत्री कुंदन सिंह, दीप्ति सहित समस्त कार्मिक उपस्थित थे।
More Stories
जनपद की विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से स्थानीय पशुपालकों को सीधा लाभ मिल रहा: जिलाधिकारी
जनपद में समाज के अंतिम छोर ने पहुंचे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना प्राथमिकता: जिलाधिकारी
जनहितार्थ व्यवस्था बनाए रखने के लिये पैडल/बैटरी रिक्शा चालको को निर्धारित किराया लिस्ट लगाने हेतु किया निर्देशित