October 10, 2025

हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध सम्पत्तियों, निर्माण, प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी

हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में सोमवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी।

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चैहान ने बताया कि आज श्री आशीष अग्रवाल द्वारा रोड न0-03 सुमननगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, हितबद्व व्यक्ति द्वारा निकट सुमननगर चैकी बहादराबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, श्री जे0एस0पंवार, जय मॉ राजेश्वरी एसोसिएट द्वारा बंधा न0-2 सुमननगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, श्री विपिन कुमार चैहान द्वारा डेन्सो चैक बहादराबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी एवं श्री नमित कुमार व सचिन त्यागी द्वारा नवोदय नगर रोशनाबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को अवर अभियन्ता श्री आकाश जगूडी, श्रेत्रीय सुपरवाइजर श्री मुकेश कुमार, ललित कुमार, किशन यादव आदि प्राधिकरण स्टाफ द्वारा सील किया गया।

जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।