November 11, 2025

उत्तराखंड में आरुषि निशंक ने मेडिकल और राशन किट बाटने का अभियान किया शुरू

देहरादून।

आरुषि निशंक ने अपने एनजीओ स्पर्श गंगा और संदीप अग्रवाल फाउंडेशन के साथ उत्तराखंड में एक COVID-19 राहत अभियान शुरू किया।

अभिनेत्री आरुषि निशंक ने कोविड के इस दौर में जनता को राहत देने के लिए मेडिकल किट के साथ राशन कीट बांटने का अभियान शुरू किया।

राशन किट (गेहूं का आटा, चावल, दाल, चाय और बिस्कुट) ओर मेडिकल किट में (ऑक्सीजन कंसंटेटर, मास्क, स्टीमर, पीपीई किट, सैनिटाइटर, डिजिटल थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, विटामिन सी टैबलेट शामिल हैं)

टीम स्पर्श गंगा द्वारा हरिद्वार में सैनिटाइजर व मास्क का वितरण भी किया जाएगा।

You may have missed