April 3, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय सरकारी भूमि/लैण्ड बैंक के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनपद हरिद्वार अन्तर्गत विभिन्न विभागीय सरकारी भूमि/लैण्ड बैंक के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह ने जनपद हरिद्वार अन्तर्गत विभिन्न विभागीय सरकारी भूमि/लैण्ड बैंक के सम्बन्ध में पूर्व में जारी पत्र के सम्बन्ध में अब तक जिन-जिन विभागों ने सूचना दी है तथा जिन विभागों ने सूचना अभी तक प्रस्तुत नहीं की है, के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने एक-एक करके सभी विभागों-स्वास्थ्य, लोक निर्माण, खाद्य एवं आपूर्ति, पशुपालन, जल संस्थान, शिक्षा आदि की सम्पत्तियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से इस सम्बन्ध में जानकारी लेनी चाही तो अधिशासी अभियन्ता सिंचाई के बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर नाराजगी प्रकट की तथा उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये।

श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि सबसे पहले सम्पत्ति के रजिस्टर को मेनटेन करें, उसमें भूमि तथा भवन को अलग-अलग दर्शायें तथा विभागीय सरकारी भूमि/भवन का सम्पूर्ण विवरण, दिये गये फार्मेट में एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का जिक्र करते हुये कहा कि सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि सरकारी भूमि/भवन से अतिक्रमण हटाया जाये, जिसके सम्बन्ध में टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस भूमि/भवन से अतिक्रमण हटाया जाना है, सबसे पहले उसे चिह्नित करते हुये अतिक्रमण हटाया जाये तथा साथ ही एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्टेªट भगवानपुर श्री आशीष मिश्रा, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह, एमएनए हरिद्वार श्री दयानन्द सरस्वती, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल राम बिनवाल, एमएनए रूड़की श्री विजय नाथ शुक्ल,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, मुख्य पशु अधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री ओम प्रकाश, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान श्री मदन सेन, पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश सिंह यादव, विद्युत, पेयजल, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद मंगलौर, शिवालिक नगर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत झबरेड़ा, ईमलीखेड़ा, पाडलीगुर्जर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।