हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी संस्थान में होली के पर्व पर एक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया तथा क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमंे संस्थान के सभी छात्र- ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मंच का संचालन दीप्ती चौहान, प्रियंका अरोड़ा, वीरेन्द्र नाथ राय के निर्देशन पर हुआ। क्विज मंे छात्रों में सामान्य जागरूकता, सामान्य अध्ययन, मनोरंजन व आधुनिक तकनिकी शिक्षा से संबधित विषयों पर प्रश्नोंत्तरी की। जिसमें शिवम चौहान, अमित बाबुलकर, हिमांशु, रोशन चौहान, वंश शर्मा, नमन वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें प्रधानाचार्य अशोक कुमार गोतम में पुरूस्कृत किया। होली समारोह मंे सभी छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापको ने भी जमकर डांस किया। जिनमें दीप्ति चौहान, अभिलाषा चौहान, उमेश चंन्द्र, आशीष कुमार, उमीशा त्यागी, प्रियंका अरोड़ा, अनुराग अरोड़ा, कीर्ति चुग, मितांशी विश्नोई, अंजुम सिद्दकी, रितिका कौशिक, अनुराग गुप्ता, विकास यादव, प्रंशात कुमार, देवेन्द्र सिंह रावत आदि रहें।
More Stories
मा0 सीएम की प्रेरणा से डीएम जन दर्शन निर्णायक फैसलों से जन के लिए न्याय, शिक्षा, सहायता की ओर अग्रसर
आम सड़क पर गुंडागर्दी कर शांति व्यवस्था प्रभावित करना कांवड़ियों को पड़ा भारी
मानसूनकाल-2025 एवं कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 के संबंध में एक बैठक जिला कार्यालय सभागार में माननीय मंत्री सड़क राज्य अजय टम्टा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई