November 28, 2024

जिलाधिकारी ने ली जनपद टेलीकॉम समिति(डीटीसी) की बैठक

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनपद टेलीकॉम समिति(डीटीसी) की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि आगामी 22 मार्च,2023 को मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कॉल बिफोर यू डिग(सीबीयूडी) ऐप को लांच करने वाले हैं, जिसके अन्तर्गत जिस किसी भी क्षेत्र में अगर भूमिगत लाइनें आदि हैं, उस क्षेत्र में अगर किसी कार्यदायी संस्था को विभिन्न कार्यों के लिये अगर खुदाई करनी है, तो सम्बन्धित कार्यदायी संस्था कॉल बिफोर यू डिग(सीबीयूडी) ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के पश्चात, जिस किसी भी क्षेत्र में वह कार्य करना चाहती है, उसका विवरण अपने मोबाइल से मैप की सहायता से उस ऐप में फीड कर देगी, जिसमें जनपद के सम्बन्धित कार्यदायी विभाग-एचआरडीए, नगर निगम हरिद्वार, रूड़की, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायती राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी-नगर पालिका/नगर पंचायत, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, ग्रामीण निर्माण विभाग, जल संस्थान, सिंचाई, पेयजल, यूपीसीएल, पिटकुल आदि को ई-मेल तथा एसएमएस के माध्यम से सूचना पहुंच जायेगी, जिससे उस क्षेत्र में खुदाई से होने वाले नुकसान को कम से कम किया जा सके। बैठक में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री अभिषेक सिंह चौहान ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ऐप को डाउन लोड करने की प्रक्रिया की जानकारी दी।

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 10 मार्च,2023 तक सभी कार्यदायी संस्थायें इस ऐप- कॉल बिफोर यू डिग(सीबीयूडी) को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्टेªट भगवानपुर श्री आशीष मिश्रा, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह, एमएनए हरिद्वार श्री दयानन्द सरस्वती, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल राम बिनवाल, एमएनए रूड़की श्री विजय नाथ शुक्ल,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, मुख्य पशु अधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री ओम प्रकाश, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान श्री मदन सेन, पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश सिंह यादव, विद्युत, पेयजल, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद मंगलौर, शिवालिक नगर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत झबरेड़ा, ईमलीखेड़ा, पाडलीगुर्जर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed