हरिद्वार। सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उद्यमों के बीच, डॉ. नलिन सिंघल, सीएमडी, बीएचईएल को उनके परिवर्तनकारी नेतृत्व के लिए इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) पीएसई एक्सेलेन्स अवार्ड फॉर ‘सीईओ/सीएमडी/एमडी ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा, बीएचईएल को महारत्न सीपीएसई श्रेणी में ‘महिलाओं और दिव्यांगों के योगदान’ के लिए पीएसई एक्सेलेन्स अवार्ड प्रदान किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित 12वें पीएसई एक्सेलेन्स अवार्ड समारोह में बीएचईएल के सीएमडी ने सुश्री रेणुका गेरा, निदेशक (आई एस एंड पी) और श्री उपिंदर सिंह मठारू, निदेशक (पावर) एवं निदेशक (मानव संसाधन) – अतिरिक्त प्रभार के साथ पुरस्कार ग्रहण किया।
More Stories
उत्तराखंड में स्थित राष्ट्रीय महत्व के वैज्ञानिक संस्थानों का राज्य के हित में बेहतर समन्वय व सतत सहयोग की व्यवस्था हेतु एक सुव्यवस्थित व सुसंगठित प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया
दुष्कर्म के आरोपी को मलेरकोटला पंजाब से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस