September 8, 2024

कॉलेजों में किए जाएंगे छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु, जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/नोडल अधिकारी श्री बीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया है कि 15वीं वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन०डी०आर०एफ०) के 20 सदस्यीय टीम द्वारा जनपद के तहसील हरिद्वार व लक्सर में पंचायत भवन/बारात घर/ ग्राम में अवस्थित विद्यालय भवन/सार्वजनिक स्थलों में, बाढ़ प्रभावित ग्रामों के स्थानीय जनसमुदाय तथा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय/राजकीय इण्टर कॉलेजों में, छात्र-छात्राओं को जागरूक किये जाने हेतु, जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा है, जिसके अन्तर्गत दिनांक 18 अप्रैल,2023 को तहसील हरिद्वार के दूधला-दयालवाला उर्फ टाटवाला-नलोवाला-लाहरपुर- बसोचन्द्रपुर में, दिनांक 19 अप्रैल,2023 को तहसील हरिद्वार के ही शिवदासपुर उर्फ तेलीवाली-जसवावाला में, दिनांक 20 अप्रैल,2023 को तहसील लक्सर के कलसिया-डुम्मनपुरी, दिनांक 21 अप्रैल,2023 को शेरपुरबेला महाजीटीप-इद्रीशपुर तथा दिनांक 22 अप्रैल,2023 को जोगावाला स्थल में जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/नोडल अधिकारी ने तहसीलदार हरिद्वार एवं लक्सर को निर्देशित किया है कि वे कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सम्बन्धित ग्रामों (क्लस्टरवार) के नागरिकों को सूचित करने के साथ ही प्रशिक्षण हेतु सम्बन्धित ग्रामों के मध्य पंचायत भवन/बारात घर/ ग्राम में अवस्थित विद्यालय भवन/ सार्वजनिक स्थलों में से उपयुक्त स्थल का चयन करते हुये प्रशिक्षण कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें।