देहरादून।
उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है क्योंकि बीते शनिवार को प्रदेश भर में 1687 नए संक्रमित मामले सामने आए थे। तो वहीं, आज यानी रविवार को प्रदेश भर में 1226 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 1927 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। साथ ही 32 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 6401 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 30357 एक्टिव केस हो चुके हैं। गुरुवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 241 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 21, बागेश्वर जिले में 4, चमोली जिले में 87, चंपावत जिले में 22, हरिद्वार जिले में 159 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 59, पौड़ी जिले में 100, पिथौरागढ़ जिले में 276, रुद्रप्रयाग जिले में 50, टिहरी जिले में 94, उधमसिंह नगर में 89 और उत्तरकाशी जिले में 24 केस आये है।
More Stories
शहर के बीचो-बीच एनआईवीएच जैसे बड़े संस्थान में दृष्टिबाधितों का वर्षों से रास्ता रोके खड़ा था अतिक्रमण; जिला प्रशासन किया ध्वस्त
भू -क़ानून अभियान उत्तराखंड के सभी सदस्यों ने डीएम के सरकारी भूमी पर हो रहें अतिक्रमण कार्यवाही करने और जनहित में लिए गये अच्छे निर्णयों के लिए सम्मान किया
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस