देहरादून।
उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है क्योंकि बीते शनिवार को प्रदेश भर में 1687 नए संक्रमित मामले सामने आए थे। तो वहीं, आज यानी रविवार को प्रदेश भर में 1226 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 1927 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। साथ ही 32 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 6401 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 30357 एक्टिव केस हो चुके हैं। गुरुवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 241 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 21, बागेश्वर जिले में 4, चमोली जिले में 87, चंपावत जिले में 22, हरिद्वार जिले में 159 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 59, पौड़ी जिले में 100, पिथौरागढ़ जिले में 276, रुद्रप्रयाग जिले में 50, टिहरी जिले में 94, उधमसिंह नगर में 89 और उत्तरकाशी जिले में 24 केस आये है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल