November 22, 2024

हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा कई अवैध सम्पत्तियों को सील, ढहाने तथा ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी

हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में मंगलवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी।

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज श्री अप्पू वालिया द्वारा शनिदेव चौक से आगे, मातृ सदन रोड, जगजीतपुर हरिद्वार में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई कालोनी, हितबद्ध व्यक्ति द्वारा नगर निगम डम्पिंग जोन से थोडा आगे, सराय रोड हरिद्वार में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई कालोनी एवं मौ0 राशिद, रामानुज इंस्टीट्यूट के सामने, नवोदय नगर हरिद्वार में विकसित की गई कालोनी को अवर अभियंता श्री आकाश जगूडी ,क्षेत्रीय सुपरवाईजर श्री आशु, श्री ललित कुमार, सतकुमार आदि प्राधिकरण स्टाफ के सील किया गया।

जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

दूसरी ओर  सचिव, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया कि दिनांक 17 मई,2023 को प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण की इन्द्रलोक आवासीय योजना भाग-2 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत निर्मित 528 दुर्बल आय वर्ग के भवनों का लोकापर्ण मा० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जायेगा।

श्री चौहान ने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त प्राधिकरण द्वारा अवस्थापना विकास निधि मद के अन्तर्गत निर्मित इन्द्रलोक नाला, बहादराबाद स्थित पार्क, शंकराचार्य चौक व लालिताराव पार्क का लोकापर्ण तथा लगभग 38.00 करोड के विभिन्न निर्माण विकास एवं उद्यानीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जायेगा।

ये समस्त कार्यक्रम प्राधिकरण की इन्द्रलोक आवासीय योजना भाग-2, सिडकुल हरिद्वार में सम्पादित किये जाय ।