September 8, 2024

आयोम वेलफेयर सोसाइटी समाज के कल्याण तथा उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत

हरिद्वार। पिछले दो दशकों से आयोम वेलफेयर सोसाइटी समाज के कल्याण तथा उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत रही है | पिछले वर्ष विश्व मासिक धर्म दिवस पर इस संस्था ने एक कीर्तिमान रचा था और विश्व रिकॉर्ड बनाया था |आयोम वेलफेयर सोसाइटी की राज्य प्रमुख, उत्तराखंड – मंजू भसीन जी, जिला प्रमुख हरिद्वार लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) ममता सिंह जी, जिला प्रमुख देहरादून सुश्री रुचिका भसीन जी, संस्था की स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. ज्योति सेन जी, स्वयं सेवी श्रीमती कमलेश जी, श्री पंकज आर्य जी, स्वयं सेविका श्रीमती सीमा जी तथा अन्य स्वयं सेवी के सहयोग से इस वर्ष राष्ट्रीय विश्व मासिक धर्म सप्ताह में राज्य प्रमुख, उत्तराखंड – मंजू भसीन जी के नेतृत्व में हरिद्वार के बढेरी राजपूताना, आर्य कन्या इंटर कॉलेज – बहादराबाद तथा कई बस्तियों में और देहरादून के स्टार लैंड इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज – लखि बाघ सहित कई और बस्तियों में मासिक धर्म जागरूकता अभियान चलाया गया जहां 700 से अधिक किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी की जैविक प्रक्रिया और माहवारी में स्वच्छता न रखने पर होने वाली समस्याएं एवं उनसे बचाव, खानपान, वर्जिश इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा निशुल्क सेनेटरी पैड बांटे गए |

सराहनीय बात है की सुश्री मंजू भसीन जी राज्य प्रमुख, उत्तराखंड, आयोम वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में श्री कमलेश जी, श्री पंकज आर्य जी, सहित कई और स्वयं सेवी वहां उपस्थित रहे तथा वहां उपस्थित पुरुषों में भी इस विषय पर जागरूकता फैलाई और उनसे महिलाओं का साथ देने का आह्वान किया।

आयोम वेलफेयर सोसाइटी की स्वास्थ्य सलाहकार डॉक्टर ज्योति सेन ने उपस्थित महिलाओं की समस्याओं को वीडियो कॉल के माध्यम से सुना और उनकी समस्याओं का समाधान दिया तथा उनका स्वास्थ्य सही रहे इस विषय में भी सलाह देते हुए उनके कुशल भविष्य को सुनिश्चित करने का प्रयास किया |

ऐसे समाजसेवियों के अथक प्रयासों को हमें नमन करना चाहिए और अधिक से अधिक मात्रा में इनके साथ जुड़कर समाज में बदलाव लाने का प्रण लेना चाहिए |