हरिद्वार। गर्मी आते ही जनपद हरिद्वार मे बिजली कटौती का शिलसिला शुरु हो गया है। ज्वालापुर शहर में बिजली बिभाग के अधिकारियों की ओर से लापरवाही बरती जा रही। रात्रि एवं दिन किसी भी समय बिजली की कटौती कर देते है। कोई निश्चित समय नहीं है
बताते चले कि ज्वालापुर की रहीशी कालोनियों को छोड़ कर अन्य कालोनियो मे काटौती की जाती है । ज्वालापुर क्षेत्र की बिजली की ज्यादा कटौती की जाने वाली कालोनियो मे कड़छ, अहबाब नगर, आदि इलाकों में प्रतिदिन रात्रि एवं दिन दो से तीन घंटे बिजली के आने जाने का सिलसिला जारी है।
आमजन द्वारा शिकायत निवारण केंद्र के फोन पर बात की गई वहां बैठे लोगों ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया कि बिजली क्यों काटी जा रही है।
आमजन मे गर्मी की वजह से बिजली काटे जाने से उदासीनता दिखने लगी है।
More Stories
मासिक श्रीराम कथा के दिव्य मंच से मासिक धर्म पर स्वच्छता, सम्मान और संवाद का संदेश
श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कल से शुरू होगा ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’, मसूरी में 6 जून को होगा कार्यक्रम
गोलीकांड पर कप्तान डोबाल सख्त, एक्शन में पुलिस टीमें