हरिद्वार। गर्मी आते ही जनपद हरिद्वार मे बिजली कटौती का शिलसिला शुरु हो गया है। ज्वालापुर शहर में बिजली बिभाग के अधिकारियों की ओर से लापरवाही बरती जा रही। रात्रि एवं दिन किसी भी समय बिजली की कटौती कर देते है। कोई निश्चित समय नहीं है
बताते चले कि ज्वालापुर की रहीशी कालोनियों को छोड़ कर अन्य कालोनियो मे काटौती की जाती है । ज्वालापुर क्षेत्र की बिजली की ज्यादा कटौती की जाने वाली कालोनियो मे कड़छ, अहबाब नगर, आदि इलाकों में प्रतिदिन रात्रि एवं दिन दो से तीन घंटे बिजली के आने जाने का सिलसिला जारी है।
आमजन द्वारा शिकायत निवारण केंद्र के फोन पर बात की गई वहां बैठे लोगों ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया कि बिजली क्यों काटी जा रही है।
आमजन मे गर्मी की वजह से बिजली काटे जाने से उदासीनता दिखने लगी है।
More Stories
एस0पी0 जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में सक्रिय है जीआरपी पुलिस
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार, श्री नितिन गडकरी जी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया