October 18, 2024

10 से 12 जुलाई 2023 तक जनपद हरिद्वार में भारी वर्षा की चेतावनी, ऑरेन्ज अलर्ट

हरिद्वार। भारतीय मौसम विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 10 से 12 जुलाई 2023 तक जनपद हरिद्वार में भारी वर्षा की चेतावनी का ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है। विगत दिनों से जनपद हरिद्वार के लगभग सभी क्षेत्रों में निरन्तर वर्षा हो रही है तथा दिनांक 11 जुलाई,.2023 को प्रातः काल से जनपद में निरन्तर हो रही भारी वर्षा के कारण जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल द्वारा जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र/ आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए आपदा कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली समस्त सूचनाओं को सम्बन्धित विभागों को तत्काल अग्रसारित करने तथा समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों में जलभराव व नदियों के जलस्तर पर हो रही वृद्धि को देखते हुए एन०डी०आर०एफ० व एस०डी०आर०एफ० टीम की तैनाती हेतु पत्र प्रेषित करते हुए स्वयं भी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से वार्ता की, जिसके फलस्वरूप एन०डी०आर०एफ० ने अपनी एक टीम हरिद्वार तथा एस०डी०आर०एफ० ने अपनी एक टीम को लक्सर में तैनात कर दिया है।

श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने आपदा कंट्रोल रूम से तहसील हरिद्वार, रूड़की, लक्सर व भगवानपुर में सभी उपजिलाधिकारियों से लगातार हो रही भारी वर्षा/अतिवृष्टि के दृष्टिगत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हुई क्षति एवं बाढ़ व जलभराव की सूचना से अवगत कराने के निर्देश दिये। जिस पर सभी उप जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने तहसीलों में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान की जानकारी जिलाधिकारी को दी

आज दिनांक 11.07.2023 को जनपद में हुई भारी वर्षा के कारण तहसील हरिद्वार में 17, तहसील रुड़की में 14, तहसील लक्सर में 01 तथा तहसील भगवानपुर में 4 स्थानों सहित कुल 35 स्थानों में जल भराव होने की सूचना आपदा कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, स्थानीय निकाय, जल निगम, जल संस्थान, सिंचाई विभाग, राजस्व टीम आदि विभागों को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए शीर्ष प्राथमिकता में जलभराव की निकासी हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने तथा प्रभावित लोगों की सुरक्षित निकासी के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त प्रभावित व्यक्ति व परिवारों हेतु भोजन पानी आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है ।

भारी वर्षा के कारण ब्रहमपुरी में रेलवे ट्रैक मलवा आने व हाईटेंशन लाइन का पोल गिरने से रेल मार्ग बाधित होने के कारण उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन को ज्वालापुर स्टेशन पर ही रोक दिया गया. जिससे 200-250 यात्रियों को गन्तव्य स्थलों पर जाने में काफी परेशानी हो रही थी, जिसको देखते हुये जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा 06 बसों की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को ज्वालपुर से योग नगरी ऋषिकेश भेजने की व्यवस्था की गयी। जिलाधिकारी ने ए०आर०एम० हरिद्वार व रूडकी को ये भी निर्देश दिये कि रेलमार्ग के सुचारू होने तक रेलयात्रियों को उनके गन्तव्य तक भेजने हेतु बसों की व्यवस्था की जाये।

सम्बन्धित विभागों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हुए जलभराव की निकासी पम्पों के माध्यम से की जा रही है। नगर निगम हरिद्वार व राजस्व की टीम द्वारा ब्रहमपुरी में घरों में आये मलवा को जे०सी०बी० के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की गयी । भारी वर्षा/अतिवृष्टि के कारण जनपद में कोई जनहानि व पशुहानि नहीं हुई है।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को भारी वर्षा/अतिवृष्टि के कारण हुए क्षति का आंकलन करने के भी निर्देश दिये हैं।