हरिद्वार। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत रोस्टर अनुसार विकास खंड बहादराबाद की कुल 15 ग्राम पंचायतों में शिला फलकम की स्थापना की गई, व मिट्टी अथवा मिट्टी का दिया लेकर पंचप्रण शपत ली जाएगी, इसके साथ ही उपरोक्त 15 ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, व् प्रत्यक ग्राम पंचायतों में अमृत वाटिका बनाई गई। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में झंडा रोहण एवम राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। विकास खंड बहादराबाद की शेष 65 ग्राम पंचायतों में भी रोस्टर अनुसार दिनांक 15 अगस्त 2023 तक उपरोक्त कार्येक्रम आयोजित किए जाएंगे।
More Stories
प्रदेश में तीन नए स्थानों के लिए सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से प्रारम्भ होगी हवाई सेवाः मुख्यमंत्री
राज्य में आर्थिकी एवं पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए मुख्यमंत्री ने किया ‘त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ
शहर में जनमानस को सुगम सुविधा मुहैया कराना पहली प्राथमिकताः डीएम