हरिद्वार। फिल्म इंडस्ट्री के नायक सुपरस्टार फिल्म अभिनेता रजनीकांत उत्तराखंड में पहुंचे। वह बीते कल इंडिगो फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहा से वह योगनगरी ऋषिकेश के लिए रवाना हुए। मिली जानकारी के अनुसार वह है जा रहा है 15 अगस्त तक उत्तराखंड में ही रहेंगे। बताते चलें कि रजनीकांत की जेलर फिल्म एक दिन पहले ही रिलीज हुई है आज से उनकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
फिल्म की रिलीज से पहले रजनीकांत के फैंस में उनकी फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। इससे पूर्व एयरपोर्ट पर रजनीकांत के प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। जिसके बाद रजनीकांत अपने कुछ दोस्तों के साथ ऋषिकेश स्थित शिवानंद आश्रम पहुंचे।
सुपर स्टार रजनीकांत बुधवार शाम करीब पांच बजे मुनि की रेती स्थित दयानंद आश्रम पहुंचे। जहा आश्रम में पहले से उपस्थित ऋषिकुमारों ने उनका स्वागत किया। आश्रम में रजनीकांत ने स्वामी दयानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद आश्रम के पूर्व अध्यक्ष स्वामी शुद्धानंद से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। सूत्रों के मुताबिक अगर मौसम साफ रहा तो वह केदारनाथ धाम भी जाएंगे।
More Stories
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने श्री केशव बलिराम हेडगेवार जी और गुरू तेग बहादुर जी को अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि
शिक्षा माफियाओं पर जिला प्रशासन का प्रहार जारी, दोषी प्रतिष्ठानों पर जड़ा ताला
सीएम धामी के कड़े निर्देश, बख्शे नहीं जाएंगे मिलावटखोर, जांच समिति का गठन, तीन दिन में रिपोर्ट देगी समिति