- रिकार्ड समय में लोक निर्माण विभाग द्वारा वैली ब्रिज तैयार करने हेतु विधायक एवं जिलाधिकारी ने की प्रशंसा
हरिद्वार। रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान ने बुधवार को, रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मार्ग(स्टेट हाईवे-27 पर स्थित आन्नेकी नामक स्थान पर विगत 10 जुलाई,2023 को अतिवृष्टि के कारण धंसे बाक्स सेतु के वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा रिकार्ड समय में निर्मित 45 मीटर वैली ब्रिज का हल्के वाहनों के लिये फीता काटकर शुभारम्भ किया।
रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान तथा जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोक निर्माण विभाग द्वारा त्वरित गति से दिन-रात एक करके इस वैली ब्रिज को रिकार्ड समय में तैयार करने के लिये प्रशंसा की तथा कहा कि इससे इस क्षेत्र में निवास करने वाली जनता को आवागमन में काफी सुविधा होगी, क्योंकि विगत 10 जुलाई से यह मार्ग यातायात के लिये पूर्ण तरह से बन्द था।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता श्री सुरेश तोमर सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
एस0पी0 जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में सक्रिय है जीआरपी पुलिस
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार, श्री नितिन गडकरी जी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया