हरिद्वार। जिला क्रीड़ाधिकारी सुश्री शबाली गुरूंग ने अवगत करया है कि जिला खेल कार्यालय हरिद्वार के तत्वाधान में हॉकी के जादूगर स्व० मेजर ध्यान चन्द के जन्मदिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय 21 वर्ष से कम आयु की महिला एवं पुरूष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 एवं 29 अगस्त 2023 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद के मैदान में एवं 13 एवं 17 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिकाओं तथा ओपन पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन इण्डोर क्रीड़ा हाल रोशनाबाद में प्रातः 10.00 बजे से किया जा रहा है।
जिला क्रीड़ाधिकारी ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु आधार कार्ड लाना आवश्यक है। हॉकी प्रतियोगिता लीग पद्धति के आधार पर खेली जायेगी। इन दोनों प्रतियोगिताओं के विजेता तथा उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किये जायेगें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली टीमें/खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि दिनांक 26 अगस्त 2023 की सांय 5.00 बजे तक जिला खेल कार्यालय हरिद्वार में करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
More Stories
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार, श्री नितिन गडकरी जी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया
11 साल के बिछड़े भोले क़ो हरिद्वार पुलिस ने उनके परिजनों ने मिलाया