हरिद्वार। ध्यान चंद जी के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय हरिद्वार द्वारा 21 वर्ष से कम आयु के बालक बालिकाओं की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन वंदना कटारिया चौक रोशनाबाद हरिद्वार में किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज बालक फाइनल मैच आरवीएम श्यामपुर एवं रोशनाबाद स्टेडियम के टीम के मध्य खेला गया जिसमें टीम 4- 3 से बनाया गया।
बालिका वर्ग के फाइनल मैच एसआरबीएम श्यामपुर की टीम एवं आवासीय बालिका हॉकी छात्रा की टीम के बिच खेला गया। निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया। जिसमें इस अवसर पर 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक
प्रथम स्थान सारस एवं अर्बन अरनव
द्वितीय स्थान अतवान व यजूर
17 वर्ष से कम आयु वर्ग में
प्रथम स्थान विष्णु एवं वैभव
द्वितीय स्थान स्मिता राज एवं गजानन
तृतीय स्थान पर तू सुप्रशांत व अक्षत
ओपन युगल वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्य उदित द्वितीय स्थान मयंक व राहुल तृतीय स्थान आयुष त्यागी व सिद्धांत सुरेश ज्योति
बैडमिंटन प्रतियोगिता में श्री चिराग सिंह यासू अग्रवाल यारों लक्ष्य वास्तु गुप्ता रोहन करण घनश्याम निर्णायक रहे बालिकाओं को मुख्य अतिथि द्वारा चेक वितरित किए गए
सभी प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण श्री चमन चौहान जिला पंचायत सदस्य एवं श्री सिंह पाल सिंह सैनी सभासद नगर पालिका शिवालिक नगर हरिद्वार के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सवाली गुरंग श्री प्रमोद पांडे जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री मुकेश भट्ट क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री श्रीमती पूनम मिश्रा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बहादराबाद श्रीमती महेश से वह श्री प्रदीप कुमार उप क्रीड़ा अधिकारी प्रजापति कुकरेती मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री रविंद्र कुमार यादव श्रीमती रेखा बिष्ट श्री अनुराग राठी एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे
More Stories
खेल हमें परस्पर जोड़ने काकाम करते हैं:टी. एस. मुरली
नेशनल आरोग्य एक्सपो में जुटेंगे 40 देशों के विशेषज्ञ
मुख्यमंत्री ने 61 व्यक्तियों को वितरित की ऑनलाइन वृद्धावस्था पेंशन