हरिद्वार। एक नर्स ने छेड़छाड़ और अभद्रता के आरोप पूर्व सीएमओ और लिपिक पर लगाए हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भगवानपुर थानाध्यक्ष राजीव रौथाण ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ माह पहले एक नर्स कार्यरत थी। आरोप है कि तत्कालीन सीएमओ और लिपिक ने शारीरिक और यौन उत्पीड़न करने के साथ ही अंगों को स्पर्श किया। नर्स का आरोप है कि वह इस मामले में शिकायत लेकर पुलिस के पास भी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एक नर्स की ओर से तत्कालीन सीएमओ डॉ. खगेंद्र सिंह और लिपिक विनोद कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि केस दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डॉ. खग्रेंद सिंह विभाग से हरिद्वार सीएमओ पद से रिटायर हो चुके हैं। उनका कहना है कि मामले में विभागीय जांच चल रही है।
More Stories
नव नियुक्त मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आगामी कुंभ-2027 के मेले को लेकर मेला अधिकारी से विचार विमर्श किया
राजस्व विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त जाँच मे लालढाग क्षेत्र के 06 सस्ता ग़ल्ला विक्रेताओं की आकस्मिक जाँच की
प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा व कार्यकारिणी ने ली शपथ