हरिद्वार। एक नर्स ने छेड़छाड़ और अभद्रता के आरोप पूर्व सीएमओ और लिपिक पर लगाए हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भगवानपुर थानाध्यक्ष राजीव रौथाण ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ माह पहले एक नर्स कार्यरत थी। आरोप है कि तत्कालीन सीएमओ और लिपिक ने शारीरिक और यौन उत्पीड़न करने के साथ ही अंगों को स्पर्श किया। नर्स का आरोप है कि वह इस मामले में शिकायत लेकर पुलिस के पास भी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एक नर्स की ओर से तत्कालीन सीएमओ डॉ. खगेंद्र सिंह और लिपिक विनोद कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि केस दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डॉ. खग्रेंद सिंह विभाग से हरिद्वार सीएमओ पद से रिटायर हो चुके हैं। उनका कहना है कि मामले में विभागीय जांच चल रही है।
More Stories
जागरूकता शिविर में शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया
श्रीमद् भागवत कथा में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी की गरिमामय उपस्थिति
खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, बोलीं- उत्तराखण्ड बन रहा है खिलाड़ियों के लिए अवसरों से भरा प्रदेश