हरिद्वार। एक नर्स ने छेड़छाड़ और अभद्रता के आरोप पूर्व सीएमओ और लिपिक पर लगाए हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भगवानपुर थानाध्यक्ष राजीव रौथाण ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ माह पहले एक नर्स कार्यरत थी। आरोप है कि तत्कालीन सीएमओ और लिपिक ने शारीरिक और यौन उत्पीड़न करने के साथ ही अंगों को स्पर्श किया। नर्स का आरोप है कि वह इस मामले में शिकायत लेकर पुलिस के पास भी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एक नर्स की ओर से तत्कालीन सीएमओ डॉ. खगेंद्र सिंह और लिपिक विनोद कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि केस दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डॉ. खग्रेंद सिंह विभाग से हरिद्वार सीएमओ पद से रिटायर हो चुके हैं। उनका कहना है कि मामले में विभागीय जांच चल रही है।
More Stories
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार, श्री नितिन गडकरी जी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया
11 साल के बिछड़े भोले क़ो हरिद्वार पुलिस ने उनके परिजनों ने मिलाया