October 4, 2024

राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर मे नशा मुक्त भारत अभियान जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

आज  समाज कल्याण विभाग हरिद्वार द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर मे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पांच विद्यालयों राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहदेवपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रणसुरा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रीतपुर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सांगीपुर एवं राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया! उक्त कार्यक्रम में निबंध, भाषण, पोस्टर, नाटक एवं पुरुष/ महिला मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं साथ ही नशे के विरुद्ध शपथ ग्रहण एवं जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया! सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए! उक्त कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग से शालिनी बलोदी सहायक समाज कल्याण अधिकारी बहादराबाद, सुनील कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अविनाश सिंह भदोरिया, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित रावत आदि उपस्थित रहे! कार्यक्रम के अध्यक्षता राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर के प्रधानाचार्य नीरज कुमार सक्सेना द्वारा की गई एवं संयोजक श्री राजेंद्र कुमार चौधरी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के विषय में समझाया गया! जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा छात्रों से संबंधित योजनाओं को बताते हुए नशे से दूर रहने की अपील की गई! सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित रावत द्वारा अल्पसंख्यकों से संबंधित योजनाओं को विस्तार से बताया गया एवं सहायक समाज कल्याण अधिकारी द्वारा विद्यालय एवं शिक्षा विभाग का धन्यवाद दिया गया एवं छात्रों को नशे से मुक्त रहने के लिए आह्वान किया गया!