November 22, 2024

अपर जिलाधिकारी ने पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त की 135वीं जयन्ती पर रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया, देखें विडियो

हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह ने रविवार को भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त की 135वीं जयन्ती के अवसर पर ब्लड बैंक निकट मेला चिकित्सालय में पहाड़ी महासभा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया तथा भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त को पुष्पांजलि अर्पित की।
अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने रक्तदान शिविर में कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गयी है तथा जो भी व्यक्ति रक्तदान करते हैं, वे महान पुण्य का कार्य करते हुये, प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में, किसी को जीवन देने के कार्य में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने इस मौके पर रक्तदाताओं की इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिये हृदय से भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा रक्तदाओं को पोषण किट भी प्रदान किये।
इस अवसर पर सचिव रेडक्रास डॉ0 नरेश चौधरी, श्री सुभाष पुरोहित, श्री इन्द्र सिंह रावत, श्री एस0पी0 चमोली, श्री तरूण व्यास, श्री दिनेश लखेड़ा, श्री राकेश नौडियाल, श्री नन्दन सिंह रावत, श्री भगवती प्रसाद पन्त, श्री जसवन्त सिंह, श्री रितेश नौडियाल, श्री महेश विजल्वाड़, श्री प्रकाश भारद्वाज, श्री डी0एन0 जुयाल, श्री ललित भारद्वाज, श्री हेमराज थपलियाल, श्री सौरभ कण्डवाल सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।