September 10, 2024

सीडीओ की अगुवाई मे डेंगू के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जागरूकता अभियान चलाया

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन की अगुवाई में बृहस्पतिवार को डेंगू के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत ग्राम पंचायत रोहालकी किशनपुर, विकास खण्ड बहादराबाद में डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान एंव लार्वा की पहचान हेतु घर-घर चैकिंग अभियान चलाया गया तथा डेंगू के रोकधाम के विषय में ग्रामवासियों/जनप्रतिनिधियों को जागरूक करते हुए ग्रामवासियों के घरों आदि में मच्छर के पनपने के संभावित स्थलों पर पडे बर्तनों, कूलरों आदि से पानी को गिराकर उसके लार्वा को नष्ट कराया गया तथा भविष्य में समस्त ग्रामवासियों को सर्तक रहने हेतु विशेष निर्देश दिये गयें।

मुख्य विकास अधिकारी को घर-घर जांच कर चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि सम्बन्धित ग्राम पंचायत मे आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री, ए०एन०एम० व ग्राम विकास अधिकारी की टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य किया गया, जिसमें पाया गया कि वर्तमान तिथि में ग्राम पंचायत रोहालकी किशनपुर के 75 व्यक्ति डेंगू से प्रभावित हैं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि डेंगू जागरूकता अभियान के साथ-साथ ग्राम पंचायत रोहालकी किशनपुर में विकास खण्ड एंव स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लार्वा को नष्ट करने हेतु एण्टी लार्वा कीटनाशक दवाई का छिडकाव तथा सम्पूर्ण ग्राम पंचायत में फॉगिंग की जाये।

डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान एंव लार्वा की पहचान हेतु घर-घर चैकिंग अभियान के दौरान श्री मानस मित्तल, खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद, श्री सुबोध जोशी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादराबाद, श्री कुलदीप सैनी, क्षेत्रीय ग्राम विकास अधिकारी, श्री विकास चौहान, ग्राम प्रधान, श्री तनुज चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, क्षेत्रीय युवक मंगल दल/महिला मंगल दल सहित सम्पबन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारी मौजूद थे।