हरिद्वार। सांसद राज्य सभा श्रीमती कल्पना सैनी द्वारा आदर्श गांव के तहत अंगीकृत ग्राम दल्लावांला में सांसद राज्य सभा तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन के निर्देशों पर 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान विकास खंड खानपुर की टीम द्वारा गांव की सहभागिता से ग्राम मे नालों की वृहद सफाई अभियान के साथ-साथ डेंगू एवं अन्य जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु आंगनवाड़ी केंद्र सहित समस्त सार्वजानिक स्थानों पर छिड़काव किया जा रहा है।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े कार्यक्रम का संचालन प्रभारी खंड विकास अधिकारी श्री जोगेंद्र सिँह राणा और ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, प्रधान एवं अन्य ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है।
More Stories
जनपद की विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से स्थानीय पशुपालकों को सीधा लाभ मिल रहा: जिलाधिकारी
जनपद में समाज के अंतिम छोर ने पहुंचे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना प्राथमिकता: जिलाधिकारी
जनहितार्थ व्यवस्था बनाए रखने के लिये पैडल/बैटरी रिक्शा चालको को निर्धारित किराया लिस्ट लगाने हेतु किया निर्देशित