हरिद्वार । स्वामी दर्शनानंद इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालॉजी, हरिद्वार के पॉलिटेक्निक विभाग के इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल ब्रांच के कई छात्रों का चयन मदरहुड यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित ऑफ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से ं कृष्णा मारुति लिमिटेड गुड़गांव में हुआ। संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक गोतम ने बताया कि अमन कुमार, वंश नथानी, पवन कुमार सोनी, कृष्णकांत सोनी, लोकेश कुमार सोनी, नितिन मैकेनिकल बं्राच एवं अमरनाथ विश्वकर्मा, दिव्यांशु शाील, मोहन लाल इलेक्ट्रीकल इंजिनियरिगं ब्रांच के छात्रों को चयन हुआ। इस मौके पर कम्पनी के एचआर हेड सुरेंद्र शर्मा और यूनिवर्सिटी के कोर्डिनेटर आकाश धीमान उपस्थित रहें।
संस्थान की डायरेक्टर डॉ0 जयलक्ष्मि द्वारा चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी और उन्होंने बताया कि छात्रों का अच्छी कंपनी में चयन होना छात्रों को अच्छा प्रशिक्षण और बेहतर माहौल प्रदान करेगा। इस मौके पर संस्थान के टीपीओ उमेश चन्द्रा, आशिष कुमार, दीप्ती चौहान, अभिलाषा, वर्षा वर्मा, उमिशा, आयुश, प्रशांत आदि उपस्थित रहें।
हेंसल ग्रुप ऑफ इलेक्ट्रिकल, चेन्नई कंपनी द्वारा
ट्रेनिंग अंडर आउटरिच की कार्यशाल दी
स्वामी दर्शनानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, हरिद्वार के पॉलिटेक्निक विभाग में सभी छात्रों के लिए हेंसल ग्रुप ऑफ इलेक्ट्रिकल, चेन्नई कंपनी द्वारा ट्रेनिंग अंडर आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी से आए लव गौतम द्वारा कंपनी के विभिन्न इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट के बारे में बताया गया और छात्रों को कंपनी से आई वैन में इलेक्ट्रिकल डिवाइस की फिटिंग दिखाई गई।
संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि छात्रों मे इस प्रकार के कार्यक्रम से सकारात्मकता और जिज्ञासा का निर्माण होता है।
More Stories
नगर निगम में व्यवस्था परिवर्तन का दिखने लगा असर, सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा डालने वाले पर लगाया 01 लाख का अर्थदण्ड
सचिव शैलेश बगौली की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई
राज्य की विभिन्न श्रेणियों की भूमि को विनियमित किए जाने के संबंध में गठित मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक हुई