हरिद्वार। जिलाधिकारी जी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शुक्रवार को सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से कनखल स्थित सतीकुण्ड का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी जी धीराज सिंह गर्ब्याल ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यह स्थान ऐतिहासिक है। इसका काफी महत्व है। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने बताया कि पहले सतीकुण्ड में एक गूल के माध्यम से पानी आता था, जिससे पूरा कुण्ड पानी से भरा रहता था, जिसमें चारों तरफ कमल खिले रहते थे, लेकिन बाद में वह गूल किसी वजह से बन्द हो गयी तथा इसका पानी का स्रोत बन्द हो गया।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि गूल सहित इस पूरे सतीकुण्ड का सर्वे करा लिया जाये तथा इसका सौन्दर्यीकरण इस प्रकार किया जाये कि सतीकुण्ड का पूरा इतिहास उसमें आ जाये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि इसमें लाइटिंग की इस तरह की व्यवस्था की जाये कि पूरा सतीकुण्ड फोकस हो तथा वह दूर से ही दिखाई दे। सतीकुण्ड का निरीक्षण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने निकट ही स्थित प्राचीन सती मन्दिर का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को दिशा-निदेश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम श्री अजय बीर सिंह, डिप्टी कलक्टर श्री मनीष सिंह, बीडीओ रूड़की श्री दीपक सेठ, डिजायइनर श्री रक्षित पाण्डे सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान
महामहिम राज्यपाल ने राहत और बचाव कार्यों को सराहा
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिये प्रदान की 14.20 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति