हरिद्वार। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्य सचिव श्री एस0के0 दास की अन्त्येष्टि शुक्रवार को पूरे विधि-विधान के साथ खड़खड़ी शमशान घाट पर की गयी, जिन्हें मुखाग्नि उनकी सुपुत्रियों ने दी।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने श्री एस0के0 दास को श्रद्धांजलि अर्पित की।
खड़खड़ी शमशान घाट पर पूर्व मुख्य सचिव श्री एस0के0 दास को हरिद्वार (नगर)विधायक श्री मदन कौशिक, पूर्व मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव श्री आनन्दवर्द्धन, सचिव श्री सुरेन्द्र नारायण पाण्डे, सचिव श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, एडीजी श्री पी0वी0के0 प्रसाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र डोभाल, श्री विनोद शर्मा(पूर्वआईएएस), वी0सी0 एचआरडीए श्री अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, डिप्टी कलक्टर श्री मनीष सिंह, एसडीएम श्री अजय बीर सिंह चौहान, एसडीएम भगवानपुर श्री जितेन्द्र कुमार, एमएनए रूड़क,ी श्री विजय नाथ शुक्ल, सुश्री रश्मि वर्द्धन, सीएमओ डॉ0 मनीष दत्त, मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी, रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी, पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश यादव, श्री अनिरूद्ध भाटी आदि ने श्रद्धांजलि दी तथा श्री एस0के0 दास की धर्मपत्नी श्रीमती विभा पुरी दास(रिटायर्ड आई0ए0एस0), उनकी सुपुत्रियों तथा शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुये दो मिनट का मौन रखा गया तथा यह दारूण दुःख सहन की शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
उल्लेखनीय है कि श्री एस0के0 दास का विगत 28 सितम्बर,2023 को दिल्ली में निधन हो गया था।
More Stories
एस0पी0 जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में सक्रिय है जीआरपी पुलिस
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार, श्री नितिन गडकरी जी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया