हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम हेतु गठित जिला अवैध खनन निरोधक दल की एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों से अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने एसडीएम लक्सर से अवैध खनन की रोकथाम के लिये अब तक क्या-क्या कार्रवाई की, के सम्बन्ध में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि अब तक इस सम्बन्ध में छापेमारी की पांच कार्रवाई की जा चुकी है। इसी तरह उन्होंने अन्य विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली तो पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस सम्बन्ध में इधर 46 वाहन सीज किये गये, परिवहन विभाग ने ब्यौरा देते हुये बताया कि उनके द्वारा 48 वाहन सीज किये गये तथा वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने छह वाहनों को सीज किया।
बैठक में इस सम्बन्ध में भी विचार हुआ कि खनन सामग्री ले जाने वाले वाहनों को जो खनन सामग्री ले जाने की अनुमति दी जाती है, उसमें रूट का भी उल्लेख अवश्य होना चाहिये।
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि खनन सामग्री का जहां पर भी भण्डारण होता है, वहां पर भण्डारण के लिये जो नियम-पानी का छिड़काव, क्षमता के अनुसार सामग्री का भण्डारण, निर्धारित शर्तों का पालन किया जा रहा है या नहीं आदि पर भी पूरा ध्यान दिया जाये।
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैध खनन की रोकथाम के लिये आपसी सामंजस्य तथा संवाद स्थापित करते हुये संयुक्त रूप से समय-समय पर छापेमारी की कार्रवाई नामित विभाग करना सुनिश्चित करें तथा अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी, डिप्टी कलक्टर श्री मनीष सिंह, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल सिंह चौहान, एसडीएम भगवानपुर श्री जितेन्द्र कुमार, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, जिला खनन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार, एआरटीओ सुश्री रश्मि पन्त, श्री कुलवन्त सिंह चौहान , एसीएफ वन विभाग सुश्री संदीपा शर्मा, श्री नवल किशोर, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
विकसित भारत के लक्ष्य की महत्वपूर्ण कड़ी है बीआईएस
आध्यात्मिक प्रमुख, चिन्मय मिशन त्रिनिदाद और टोबैगो, स्वामी प्रकाशानंदजी पधारे परमार्थ निकेतन
मुख्यमंत्री ने पं.गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 116वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया