हरिद्वार। प्रभारी जिलाधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी / श्री प्रतीक जैन की अध्यक्षता में सोमवार को “खेल महाकुम्भ – 2023” के सफल आयोजन के सम्बन्ध में समस्त स्तरों की आयोजन समितियों के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गयी, जिसमे अध्यक्ष द्वारा न्याय पंचायत से विकासखण्ड एवं जनपद स्तर तक की प्रतियोगिताओं के विषय में उपस्थित अधिकारीगणों से विस्तृत चर्चा की गयी । जनपद में दिनाँक 31.10.2023 से न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ – 2023 प्रतियोगिता का शुभारम्भ विकासखण्ड बहादराबाद की न्याय पंचायत लालढांग के होली एंजल्स स्कूल में प्रातः 11:00 बजे से प्रारम्भ होगी, जिसमे मुख्य अतिथि श्री रमेश पोखरियाल निशंक मा० सांसद, लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया जायेगा । साथ ही न्याय पंचायत, विकासखण्ड एवं जनपद स्तर की प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक प्रतिभागियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश दिये गयेl
बैठक में खण्ड विकास अधिकारीगण, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, खेल संघ पदाधिकारीगण, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, उपक्रीडा अधिकारी, अधिशासी अधिकारीगण, नगर पंचायत, प्रधानाचार्य, नवोदय विद्यालय, रोशनाबाद, प्रधानाचार्य राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, हरिद्वार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
स्थानीय महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
प्रदेश में तीन नए स्थानों के लिए सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से प्रारम्भ होगी हवाई सेवाः मुख्यमंत्री
राज्य में आर्थिकी एवं पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए मुख्यमंत्री ने किया ‘त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ