
हरिद्वार। जान से मारने की नियत से युवक पर गोली चलाने वाले मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। है। पुलिस ने आरोपित के पास से तमंचा व तीन कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 15 सितम्बर को मंगलौर कोतवाली में विक्रांत निवासी झबरेड़ा ने अपने दोस्त पर अज्ञात बदमाशों द्वारा जान से मारने की नीयत से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में कोतवाली मंगलौर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस घटना के बाद से आरोपित की तलाश में जुटी थी।
पुलिस ने आज घटना के मुख्य आरोपित सनी उर्फ दाऊद पुत्र कैलाश चंद्र निवासी ग्राम मुलाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार को एक तमंचा व 03 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

More Stories
किसान द्वारा हल्द्वानी में आत्महत्या के गंभीर प्रकरण पर मुख्यमंत्री ने अत्यंत संवेदनशीलता से लेते हुए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री से पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक श्री खजान दास आदि ने मुलाकात कर अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया