हरिद्वार।
थाना कनखल पुलिस ने स्मैक तस्करी कर रही मां और बेटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूजा और उसकी मां रानी निवासी जिला गोंडा,उत्त्तर प्रदेश, हाल निवासी बसंत विहार फेस वन जगजीतपुर की रहने वाली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मां बेटी को माया विहार तिराहे कनखल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 50 ग्राम स्मैक, एक डिजिटल तराजू ₹20000 नगद बरामद किए हैं। मां बेटी स्कूटी से थाना कनखल क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करती थी।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशीले पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाने की पुलिस के निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद सीओ सिटी अजय प्रताप सिंह के सुपरविजन में कनखल थाने में एक टीम का गठन किया गया था, एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की है।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री