हरिद्वार।एक फैक्ट्री में आग लगने के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी की आधा दर्जन गाडि़यों का आग बुझाने में इस्तेमाल करना पड़ा। गनीमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित देवबंद रोड के शिव शक्ति भुवन फेक्स पैकिंग कट्टे बनाने की फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही लोगों ने दमकल की टीम को आग लगने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आसपास की दमकल की गाडि़यों को भी मौके पर बुलाया।
आधा दर्जन से अधिक गाडि़यों के सहारे दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही की इस अग्निकांड़ में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना रहा है। सीओ मंगलौर बीएस चौहान का कहना है कि आग लगने के कारण लाखों के नुकसान हुआ है किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जाच कर रही है।
More Stories
विकसित भारत के लक्ष्य की महत्वपूर्ण कड़ी है बीआईएस
आध्यात्मिक प्रमुख, चिन्मय मिशन त्रिनिदाद और टोबैगो, स्वामी प्रकाशानंदजी पधारे परमार्थ निकेतन
मुख्यमंत्री ने पं.गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 116वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया