काशीपुर। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर द्वारा जनपद में कोविड दवाइयों ओर ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी रोकने हेतु आदेशित किया गया था दिशा निर्देशन में काशीपुर कोतवाली व थाना आईटीआई पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा योजनाबध तरीके से छापेमारी कर टांडा उज्जैन तिराह पर स्थित आलिंद एंड बर्द्र्श मेडिकल स्टोर के संचालक विनीत भारद्वाज पुत्र नन्हे परसाद भारद्वाज निवासी आजाद नगर टांडा उज्जैन थाना काशीपुर उम्र 38 वर्ष को कालाबाजारी करते हुए। ऑक्सीमीटर अधिक दामों में बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। विनीत भारद्वाज द्वारा 800-1000 रुपए की कीमत वाले 02 ऑक्सीमीटर 1580 रुपए प्रत्येक के हिसाब से 3160 रुपए के बेचे गए थे जिनके ऊपर 5200 रुपए की रेट की चिट अलग से चिपकाकर लोगों को करोना के नाम से डरा कर छल कपट पूर्वक बईमानी से धोकाधड़ी कर लोकडाउन की शर्तों का उलघन्न कर ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी की जा रही थी अभियुक्त विनीत भारद्वाज को उक्त ऑक्सीमीटर अली नाम के व्यक्ति द्वारा बेचा गया था जो काशीपुर क्षेत्र में ऑक्सीमीटर की अधिक दामों में सप्लाई कर रहा है! उक्त सम्बंध में थाना क़ाशीपुर में अंतर्गत धारा 420,188,269,270 आईपीसी ओर 51(इ) आपदा प्रबंधन अधिनियम ओर 03 महामारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है!
More Stories
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा महानगर अध्यक्ष को सदस्यता दिलाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की
मुख्यमंत्री धामी ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के उप निदेशक रवि बिजारनियां की माताजी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
फिलीपीन वायुसेना का सी-130 विमान दुर्घटनाग्रस्त 17 की मौत, 40 लोगों को बचा लिया