हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने रविवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता करते हुए हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा दो दिन पूर्व दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जहाज रूपी है। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक अपनी संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यो को जनता के सामने रखे। शिक्षा, रोजगार, महंगाई आदि मुद्दों से ध्यान भटकाने वाले बयानों को जनता समझ चुकी है। उन्होंने सांसद को विकास कार्यो पर चर्चा करने की चुनौती भी दी। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि कुंभ निर्माण कार्यो का लाभ भी सांसद हरिद्वार की जनता को नहीं दिला पाए हैं। साढ़े नौ वर्षो की नाकामियां छिपाने के उद्देश्य से कांग्रेस के प्रति अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। रवि बहादुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर वोट बैंक की राजनीति की जा रही है। जबकि अभी तक श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। जिसके चलते चारों शंकराचार्यो सहित कई बड़े नेताओं ने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है। मात्र कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर ही भाजपा के नेता बयानबाजी करने में तुले हुए हैं। रवि बहादुर ने यह भी कहा कि भगवान राम जन-जन के आराध्य हैं। करोड़ों लाखों हिंदुओं के दिलों में बसते हैं। लेकिन भाजपा पार्टी मात्र धार्मिक क्रियाकलापों का भी राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही है। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों को राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया गया है। देश में महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी अनेकों समस्याएं बनी हुई हैं। लेकिन इन मुद्दों से सरकार को कोई लेना देना नहीं है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता विभाष मिश्रा, हिमांशु बहुगुणा, अंकुर सैनी, राजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान राम भारत वासियों के ही नहीं, देश दुनिया के आराध्य और आदर्श हैं।
More Stories
नगर निगम में व्यवस्था परिवर्तन का दिखने लगा असर, सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा डालने वाले पर लगाया 01 लाख का अर्थदण्ड
सचिव शैलेश बगौली की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई
राज्य की विभिन्न श्रेणियों की भूमि को विनियमित किए जाने के संबंध में गठित मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक हुई