September 8, 2024

शादी के जोड़े की जगह दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर लिए फेरे

शादी के कुछ घण्टे पहले दुल्हन निकली कोरोना संक्रमित

अल्मोडा। जहां आम लोगों की जिंदगी को कोरोना ने बदल दिया है वहीं कोरोना के चलते शादियों का ट्रेंड ही बदल गया है। ऐसा ही कुछ अल्मोड़ा जिले के हवालबाग विकासखंड के लाट गांव में देखने को मिला। कोरोना के कारण नित नए किस्से सुनायी व दिखायी पड़ रहे हैं। जहां गुरुवार को शादी के कुछ घंटों पहले दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को दी गई और शादी के लिए पीपीई किट मुहैया कराने जाने की मांग की गई। दूल्हा.दुल्हन समेत पंडित ने पीपीई किट पहन कर शादी पूरी करवाई। जिसके बाद दुल्हन को उसके मायके में ही क्वारंटाइन किया गया। दूल्हे को बिना अपनी दुल्हन लिए वापस जाना पड़ा।
मामला अल्मोड़ा जिले के हवालबाग विकासखंड के लाट गांव का है। शादी से दो दिन पहले लड़की की तबीयत खराब होने से उसकी कोरोना जांच कराई गई। बारात घर पहुंचने के कुछ घंटे पहले दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। बारात राजस्थान के बीकानेर से अल्मोड़ा पहुंच गई थी। ऐसे में लड़की पक्ष ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद एसडीएम की ओर से कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए शादी की इजाजत दी गई। लिहाजा गांव में पीपीई किट उपलब्ध कराई गई। इसके बाद मंडप सजाया गया और शादी की रस्में पूरी कराई गई। इसके बाद दुल्हन को क्वारंटाइन कर दिया गया। इस दौरान पीपीई किट पहनकर पूरी शादी हुई। दूल्हा.दुल्हनए उनके माता.पिताए भाई और पंडित ने पीपीई किट पहनकर मंडप में रस्में पूरी कराई गई। विधिवत मंत्रोच्चार के बीच दूल्हा.दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर एक दूसरे के गले में माला पहनाकर सात फेरे लिए। बारात राजस्थान के बीकानेर से आई थी। अब दुल्हन को क्वारंटीन कर दिया गया है। फिलहाल दूल्हा शादी कर वापस चला गया है। अब दुल्हन कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही अपने ससुराल जा पाएगी।