हरिद्वार। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट, रूड़की दिवेश शाशनी ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए अवगत कराया कि दरगाह पिरान कलियर शरीफ, रूडकी, जनपद हरिद्वार में प्रबन्धक के पद पर कार्यरत श्रीमती रजिया के ऊपर स्थानीय नागरिकों एवं स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुये पिरान कलियर दरगाह परिसर रूड़की में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रबन्धक, दरगाह पिरान कलियर शरीफ, रूड़की के पद पर कार्यरत श्रीमती रजिया के ऊपर दरगाह कलियर शरीफ पर भ्रष्टाचार के आरोप की जाॅच किये जाने के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट महोदय, हरिद्वार द्वारा विस्तृत जांच हेतु ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट, रूड़की को नामित किया है।
अतः उनके द्वारा सर्वसाधारण से अपील की जाती है कि इस सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को कोई मौखिक अथवा लिखित साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो, वह अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 24-02-2024 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक उपस्थित होकर अपने बयान अभिलिखित करा सकता है अथवा लिखित साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।
More Stories
ऑनलाइन लेबर सेस मैनेजमेंट सिस्टम – उत्तराखंड श्रमायुक्त कार्यालय की ऐतिहासिक पहल
मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड राज्य उत्पादन एवं कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू ने शिष्टाचार भेंट की
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी ली