हरिद्वार। मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने जिला कार्यालय सभागार पहुॅचकर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता से भयरहित माहौल में सम्पन्न कराने हेतु चल रही प्रारम्भिक तैयारियों की समीक्षा श्री पुरूषोत्तम ने समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में स्वीप कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाते हुए आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जनपद में 82.89 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य पूरा किया जाए। जन-जागरूकता हेतु सोशल मीडिया व्यापक प्रचार-प्रसार का विशेष माध्यम है, इस माध्यम का भी अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विगत चुनावों में कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हीकरण करते हुए उन क्षेत्रों में विशेष रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान दिवस पर मतदान हेतु नियमानसार आवागम की सुविधा उपलब्ध कराई जाये सुविधाएं मुहैया कराने हेतु सक्षम अप के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु बूथ स्तर तक रणनीति बनाते हुए जनजागरूकता अभियान चलाया जाये।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में लगने वाले वाहन चालको को भी मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अभी से चिन्हित किया जाए ताकि वे भी मतदान कर सकें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों अधिकारियों को नियमानुसार पोस्टल बैलेट एवम इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट दिया जाए ताकि वह भी अपना–अपना वोट आसानी से डाल सकें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सर्विस वोटर्स के शतप्रतिशत मतदान हेतु भी विशेष रणनीति बनाई जाए।
उन्होंने जनपद देहरादून के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक करने, स्पेशल समरी रिवीजन के अंतर्गत वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम प्रतिदिन जोड़ने एवम घटाने की निगरानी करने, मतदान दिवस पर राजनैतिक दलों के निर्वाचन अभिकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था, पैरामिलिट्री फोर्स के रुकने की व्यवस्था, मतदाताओं के धूप से बचाव की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने आरओ हैंडबुक का भली भांति अध्ययन करने के निर्देश सभी एआरओ को दिए।
उन्होंने पुलिस, राजस्व, आबकारी विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग को सभी शराब की दुकानों की प्रतिदिन बिक्री तथा बोलिंग प्लांट की डिटेल लेने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल बताया कि आगमी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवम भयरहित माहौल में संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी दिशा–निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी एवम नोडल अधिकारी स्वीप प्रतीक जैन ने मतदाता जागरूकता हेतु संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उप जिलाधिकारी मनीष सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्वाचन से संबंधित चल रही तैयारियों की जानकारी दी।
मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, हरिद्वार 22 फरवरी, 2024- मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने जिला कार्यालय सभागार पहुॅचकर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता से भयरहित माहौल में सम्पन्न कराने हेतु चल रही प्रारम्भिक तैयारियों की समीक्षा
श्री पुरूषोत्तम ने समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में स्वीप कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाते हुए आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जनपद में 82.89 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य पूरा किया जाए। जन-जागरूकता हेतु सोशल मीडिया व्यापक प्रचार-प्रसार का विशेष माध्यम है, इस माध्यम का भी अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विगत चुनावों में कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हीकरण करते हुए उन क्षेत्रों में विशेष रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान दिवस पर मतदान हेतु नियमानसार आवागम की सुविधा उपलब्ध कराई जाये सुविधाएं मुहैया कराने हेतु सक्षम अप के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु बूथ स्तर तक रणनीति बनाते हुए जनजागरूकता अभियान चलाया जाये।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में लगने वाले वाहन चालको को भी मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अभी से चिन्हित किया जाए ताकि वे भी मतदान कर सकें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों अधिकारियों को नियमानुसार पोस्टल बैलेट एवम इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट दिया जाए ताकि वह भी अपना–अपना वोट आसानी से डाल सकें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सर्विस वोटर्स के शतप्रतिशत मतदान हेतु भी विशेष रणनीति बनाई जाए।
उन्होंने जनपद देहरादून के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक करने, स्पेशल समरी रिवीजन के अंतर्गत वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम प्रतिदिन जोड़ने एवम घटाने की निगरानी करने, मतदान दिवस पर राजनैतिक दलों के निर्वाचन अभिकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था, पैरामिलिट्री फोर्स के रुकने की व्यवस्था, मतदाताओं के धूप से बचाव की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने आरओ हैंडबुक का भली भांति अध्ययन करने के निर्देश सभी एआरओ को दिए।
उन्होंने पुलिस, राजस्व, आबकारी विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग को सभी शराब की दुकानों की प्रतिदिन बिक्री तथा बोलिंग प्लांट की डिटेल लेने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल बताया कि आगमी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवम भयरहित माहौल में संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी दिशा–निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी एवम नोडल अधिकारी स्वीप प्रतीक जैन ने मतदाता जागरूकता हेतु संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उप जिलाधिकारी मनीष सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्वाचन से संबंधित चल रही तैयारियों की जानकारी दी।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, सीडीओ प्रतीक जैन, उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, आदि उपस्थित थे।
More Stories
राज्य के उच्च शिक्षण संस्थाओं को स्वायत्त बनाने की दिशा में हो कार्य: डॉ धन सिंह रावत
व्यवस्थाओं पर आधारित फिल्म है धरती म्यर कुमाऊं की
सफाई व्यवस्था को केवल बिजनेस न समझे कंपनियां, लोगों के स्वास्थ्य/ जीवन से जुड़ा है यह विषय: डीएम