हरिद्वार। मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक ली।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता से भयरहित माहौल में संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल के सुझाव हों तो वह साझा कर सकते हैं तथा कोई भी शिकायत हो तो लिखित रूप में शिकायत दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट का प्रकाशन हो चुका है और सभी राष्ट्रीय स्तर की पार्टियों को वोटर लिस्ट उपलब्ध करा दी गई है। सभी पार्टियां अपने अपने निर्वाचन अभिकर्ताओं के सहयोग से बूथ लेवल पर वोटर लिस्ट चेक करा लें ताकि कोई भी नाम छूटा हो या हटाया जाना हो तो उसे नियमानुसार हटाया या जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में पोलिंग बूथों को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो उससे भी अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु भी स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, सीडीओ प्रतीक जैन, उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, बसपा से डॉ.नाथीराम, कांग्रेस से अमित नौटियाल, सीपीआई से राजीव गर्ग, आरपी जखमोला, बसपा के विकास कुमार, विकेश कुमार, बीजेपी से आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, नकली सिंह सैनी, शौभाराम प्रजापति, अरविंद गौतम, लव शर्मा आदि उपस्थित थे।
More Stories
ऑनलाइन लेबर सेस मैनेजमेंट सिस्टम – उत्तराखंड श्रमायुक्त कार्यालय की ऐतिहासिक पहल
मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड राज्य उत्पादन एवं कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू ने शिष्टाचार भेंट की
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी ली