हरिद्वार। सिडकुल मैन्युफैक्चर एसोसिएशन उत्तराखंड ने बीएचईएल कन्वेंशन सेंटर में एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन किया। कॉन्क्लेव में श्रम विभाग, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और कर्मचारी राज्य बीमा विनियम उत्तराखंड के साथ संवाद सत्र आयोजित हुआ। वहीं कॉन्क्लेव में 30 उद्योगों को सम्मानित किया गया।
सिडकुल मैनुफक्चरर्स एसोसिएशन द्वारा भेल कन्वेंशन सेंटर, एसबीआई के पीछे, हरिद्वार में 2:30 बजे से “एच आर कॉन्क्लेव” श्रम विभाग ,कर्मचारी भविष्य निधि संगठन व कर्मचारी राज्य बीमा विनियम, उत्तररखण्ड के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें श्रीमती दीप्ति सिंह -IAS ,श्रम आयुक्त ,उत्तराखंड मुख्य अतिथि थी ,श्री विश्वजीत सागर -आरपीएफसी- l ,देहरादून ,श्री राकेश कुमार, रीजनल डायरेक्टर -ईएसआईसी, उत्तराखंड, श्री अनुज कुमार ऋषि डिप्टी डायरेक्टर ,ईएसआईसी, देहरादून , श्री उमेश राय -डिप्टी लेबर कमिश्नर, हरिद्वार एवं अन्य केंद्र एवं राज्य के मेडिकल ऑफिसर्स व अधिकारी उपस्थित रहे।
हीरो मोटो कप की टीम द्वारा उद्योगों से जुड़ी समस्या जैसे ईएसआईसी की साइट का धीरे चलना व् अन्य मुद्दे उठाये गए व् अधिकारियो ने सामने ही उनके जवाब भी दिए
श्रीमती दीप्ति सिंह -IAS ,श्रम आयुक्त ,उत्तराखंड ने कहा इस तरह के कार्यक्रम जल्दी जल्दी किये जाने चाहिए जिससे विभाग को एक ही प्लेटफार्म पर सभी उद्योगों की परेशानिया व् उनके लिए सुझाव मिल पाते है और आज के कार्यक्रम जहा श्रम विभाग , कर्मचारी भविष्य निधि संगठन व कर्मचारी राज्य बीमा विनियम, उत्तराखंड से लगभग सभी अधिकारी उपस्थित थे इस तरह के आयोजन की सराहना की
श्री विश्वजीत सागर -आरपीएफसी- l ,देहरादून द्वारा सभी उद्योगों को कोई भी दिककत आने पर अपने लेटर हेड पर लिखकर विभाग में कॉपी देने की बात की जिससे जल्द से जल्द उद्योगों की समस्याओ का निवारण किया जा सके
डॉ हरेंद्र कुमार गर्ग अध्यक्ष एस एम् ए यु द्वारा सभी उद्योगों व् अधिकारियो को इस आयोजन में सम्मलित होने के लिए धयवाद कहा व् विभाग को समय समय पर उद्योगों के लिए कार्यशाला करते रहने का निवेदन किया
कार्यक्रम में ३० उद्योगों को सम्मानित किया गया :
कार्यक्रम में लगभग ३०० उद्योग प्रतिनिधि सम्लित हुए जिनमे श्री जगदीश लाल पाहवा, श्री आर सी जैन , श्री अल्ताफ हुसैन, श्री जीतेन्द्र दस , श्री राज कुमार , श्री अजीत सक्सेना , श्री प्रवीण शर्मा आदि सम्मलित हुए।
More Stories
उत्तराखंड के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए आउटसोर्स कार्मिकों को रखा जाए:मुकेश कुमार
उर्स/मेले को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मिश्रा ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया