हरिद्वार। श्रीलंका के सिविल सेवकों के लिए जिला कार्यालय सभागार में क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे श्री लंका के 40 सिविल सेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला कार्यालय पहुंचने पर डेलिगेशन का तिलक लगाकर व पुष्प देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने तथा आईएएस ट्रेनी दीपक शेट ने केंद्र व राज्य सरकार, त्रिस्तरीय पंचायतों नगर निकायों की स्थापना, महत्व तथा कार्यप्रणाली, जिला मजिस्ट्रेट के विकास, आपदा, निर्वाचन, कानून एवम शांति व्यवस्था आदि से संबंधित कार्य एवम शक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जनकल्याण हेतु संचालित योजनाओं के चयन, संचालन, योजनों में धनराशि के प्रवाह आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने भारत–श्रीलंका के संबंध, कल्चर आदि के बारे में विस्तार से बताया तथा श्री लंका से पारिवारिक लगाव के बारे में भी अपने अनुभव साझा किए।
एसपी क्राइम तथा ट्रैफिक पंकज गैरोला ने कानून व शांति व्यवस्था बनाने रखने में पुलिस प्रशासन, इंटेलिजेंस की भूमिका तथा कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान कोर्स कॉर्डिनेटर एण्ड इंचार्ज डॉ. एपी सिंह, टीम लीडर एवम् डिविजनल सेक्रेट्री रंगना सजीवा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
देश के सभी जिलों में विशाल स्तर पर मनायी जाएगी 650वीं रविदास जयंती :सुरजीत कुमार
सत्या फाउंडेशन की ओर से प्रेस क्लब में हिंदी दिवस पर गोष्टी का आयोजन किया गया
विदेश यात्रा के पश्चात परमार्थ निकेतन पधारे स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती